मुंबई। किफायती आवास को प्रोत्साहन देने के लिए फिनटेक कंपनी लीफ फिनटेक ने लकी ड्रॉ के विजेताओं के नाम घोषित किए हैं। विजेताओं को बिग बास्केट की ओर से 5000 रुपये के शॉपिंग वाउचर दिया जाएगा। कंपनी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी समाधानों, क्रेडिट एल्गोरिदम और व्यापार नवाचार की मदद से औपचारिक बैंकिंग ऋण उपलब्ध करा रही है।
लीफ फिनटेक के सीईओ मिलिंद गोवर्धन ने बताया कि घर खरीदारों को वित्तीय मदद उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। क्रेडिट सिस्टम के जरिए कंपनी ने 10,000 से अधिक लोगों को होम लोन सुविधा उपलब्ध कराया है। एनसीआर, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे शहरों में कंपनी की 35 से अधिक शाखाएं हैं।
