ताज़ा खबर
Politicsदुनिया

रूस के बेलग्राद में गोलाबारी, 21 लोगों की मौत, रूस ने किया जवाबी हमला

Share

-यूक्रेन का 22 महीने में सबसे घातक हमला

हाइलाइट्स
रूस के बेलग्राद शहर में हुआ हमला
यूक्रेन पर हमले के एक दिन बाद हुई यह घटना
रूस ने कहा- हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा

डिजिटल न्यूज डेस्क, मॉस्को। रूस के सीमावर्ती शहर बेलग्राद में शनिवार को गोलाबारी में 21 लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। हमले में 110 लोग घायल हुए हैं। रूसी ने इस हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है। 22 महीने पहले यूक्रेन पर किए गए आक्रमण के बाद से रूस की जमीन पर हुए सबसे घातक हमलों में से यह एक है।

सूत्रों के अनुसार रूस ने रविवार को यूक्रेन की राजधानी कीएव और खारकीएव में जवाबी हमला किया है। रूस ने ड्रोन से  हमला किया है। बम धमाके होने और रिहाइशी इमारतों में आग लगने की ख़बर है। इस हमले में हताहतों के बारे में अभी अधिक सूचना नहीं मिली है। इस हमले को रूस पर शनिवार को हुए यूक्रेन के हमले का जवाब माना जा रहा है।

बता दें कि बेलग्राद हमले से एक दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन पर 18 घंटे तक लगातार हवाई हमले किए थे। उस हमले में 41 नागरिक मारे गए थे। यूक्रेन में रूस ने 122 मिसाइल और दर्जनों ड्रोन से हमले किए थे। उसके दूसरे दिन बेलग्राद में यह हमला हुआ। गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लादकोव ने बताया कि बेलग्राद पर किए गए हमले में तीन बच्चों समेत 21 लोगों की मौत और 110 लोग घायल हुए हैं। बेलग्राद से हमले के बाद आई तस्वीरों में जलती कारें और क्षतिग्रस्त इमारतों से निकलते काले धुओं का गुबार देखा जा सकता है और हवाई हमलों का सायरन सुना जा सकता है।

रूस ने कहा- हमला करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि हमले में इस्तेमाल किए गए गोला-बारूद की पहचान चेक (गणराज्य)-निर्मित वैम्पायर रॉकेट और गोला-बारूद से लैस ओल्खा मिसाल के रूप में की गई है। मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा, ‘इस अपराध को बख्शा नहीं जाएगा।’


Share

Related posts

गुजरात में सियासी उलटफेर, मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया

samacharprahari

भूकंप से जापान के परमाणु ऊर्जा संयंत्र को नुकसान

samacharprahari

लंबे इंतजार के बाद मंत्री बने भुजबल, मंत्रालय मिलने के सवाल पर कहा- ‘मैं गृह मंत्री से लेकर…’

samacharprahari

पहलगाम हमला: एक महीने बाद भी आतंकियों की तलाश जारी, एनआईए की जांच तेज

samacharprahari

स्विस बैंकों में ‘अच्छे दिन’? मोदीराज में तीन गुना बढ़ी भारतीयों की दौलत

Prem Chand

बंगाल में बीजेपी का सीएए मिशन: बांग्लादेश से आए हिंदुओं को नागरिकता दिलाने के लिए 1000 कैंप

samacharprahari