ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10दुनिया

रूसी सेना के ‘फायरिंग रेंज’ में गोलीबारी, 11 लोगों की मौत

Share

मॉस्को। यूक्रेन की सीमा के पास रूसी सैन्य के ‘फायरिंग रेंज’ में दो लोगों ने सैनिकों पर गोलीबारी की। इसमें 11 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए। रूसी रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि यह गोलीबारी शनिवार को दक्षिण-पश्चिमी रूस के बेलगोरोद क्षेत्र में हुई, जो यूक्रेन की सीमा से सटा हुआ है। मंत्रालय ने इस घटना को आतंकवादी हमला बताया। यह गोलीबारी राष्ट्रपति व्लादिमीर पूतिन के यूक्रेन में रूसी सेना को मजबूत करने के लिए सैन्य प्रशिक्षण वाले आम नागरिकों की जल्द तैनाती किए जाने के आदेश के बीच हुई।

राष्ट्रपति के इस आदेश के विरोध में रूस भर में प्रदर्शन शुरू हो गए और हजारों की संख्या में लोग देश छोड़ कर चले गए। पूतिन ने कहा है कि 2,22,000 से 3,00,000 सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त नागरिकों की सेना में तैनाती संबंधी आदेश पर अमल शुरू किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इनमें से 33,000 पहले ही सैन्य इकाइयों में शामिल हो चुके हैं। 16,000 यूक्रेन में जारी सैन्य अभियान का हिस्सा बन चुके हैं।
————-


Share

Related posts

लोकसभा 2024 के लिए BJP की पहली लिस्ट में 195 नाम, कई नेता पुत्रों को भी मिली उम्मीदवारी

Prem Chand

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में भारत की गरीबी पर चौंकाने वाले आंकड़े, ‘विकास’ पर उठे सवाल

Prem Chand

बदतर हो सकती है इकॉनमी की स्थिति, राहत पैकेज बढ़ाए सरकार: राजन

samacharprahari

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस की रैपिड सेवा शुरू

samacharprahari

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को आया हार्ट अटैक

Prem Chand

सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार से मांगी रिपोर्ट

samacharprahari