ताज़ा खबर
Other

रसिया दारोगा की ग्रामीणों ने की पिटाई, एसपी ने किया निलंबित

Share

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दारोगा की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। दुबौलिया पुलिस स्टेशन में तैनात एक उपनिरीक्षक (दारोगा) की ऊजी गांव के ग्रामीणों ने कथित तौर पर बंधक बनाकर पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार, दारोगा गांव में रहनेवाली एक महिला से मिलने गया था। बस्ती के पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक (बस्ती) आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि ऊजी गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बस्ती के दुबौलिया थाने में तैनात उपनिरीक्षक अशोक चतुर्वेदी रात में अक्सर गांव की एक महिला के घर आता-जाता रहता था।

ग्रामीणों का आरोप है कि बुधवार रात करीब 10.15 बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल को एक स्कूल के पास छिपा दिया और एक घर में घुस गया। लगभग 3.15 बजे वह घर से बाहर आया। ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और उसे रोकने की कोशिश की, तो दारोगा ने गोली चला दी और भागने की कोशिश की। एक फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हुई है।


Share

Related posts

आंकड़ों की गोपनीयता पर वैश्विक कानून जरूरी हैः नडेला

Prem Chand

देश को 1991, 2004 की तरह आर्थिक सुधार की जरूरत-चिदंबरम

Prem Chand

CBI ने लालू-राबड़ी और दो बेटियों पर FIR किया दर्ज

Prem Chand

चार अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स के कैप्सूल से 200 दिन बाद पृथ्वी पर लौटे

Prem Chand

हबल फिर से विज्ञान ऑब्जर्वेशन करेगा शुरू

samacharprahari

चुनाव चिन्ह को लेकर शिंदे गुट ने की तत्काल सुनवाई की मांग

samacharprahari