चौकीदार क्या मेरी यह सलाह मानेगा……
आईपीएल की तर्ज पर किसानों की टीम बनाने की चाहत है मेरी….
मैं चाहता हूं कि आईपीएल की तर्ज पर किसान प्रीमियर लीग बनाई जाए….
बीसीसीआई की तर्ज पर …राष्ट्रीय किसान बोर्ड का गठन किया जाए…
किसान बोर्ड का अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हूं!!!
उद्योगपतियों के लिए, नेताओं के बेटों के लिए..
अध्यक्ष पद कुर्बान भी कर सकता हूं….
मेरे पास आईपीएल की टीम बनाकर किसानों के हित के लिए कई योजनाएं हैं।
मैं यथाशक्ति ,कॉर्पोरेट जगत को किसानों की टीम बनाने का आवाहन करता हूं।
किसानों की यह टीम राज्य आधारित टीम होंगी,
जिस तरह रणजी की टीमों के बीच मुकाबला होता है,
उसी तर्ज पर यह टीम भी आपस में भिड़ेगी।
प्रीमियर लीग के लिए जिलास्तर पर बेहतर उपज पैदा करनेवाले किसानों की बोली लगेगी।
हर साल नीलामी होगी।
कॉर्पोरेट जगत किसानों की बोलियां लगाकर उन्हें खरीद सकते हैं।
चौकीदार क्या मेरी यह सलाह मानेगा…
किसान बिल की आड़ में वर्चस्व जमाने की जुगत भिड़ानेवाले कॉर्पोरेट के दलालों आइए,, आपका स्वागत है….
किसान प्रीमियर लीग यानी केपीएल के लिए बोली लगाइए….

पिछले पोस्ट