ताज़ा खबर
OtherTop 10ऑटोक्राइमताज़ा खबर

यूपी वालों ने नहीं भरा 5000 करोड़ का ट्रैफिक फाइन, 3 लाख गाड़ियां रडार पर, 60 हजार DL होंगे सस्पेंड

Share

उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक उल्लंघनों पर कार्रवाई तेज

जिलेवार होगी कार्रवाई, लखनऊ, बरेली, मेरठ, आगरा समेत प्रमुख जिले शामिल

✍🏻 प्रहरी संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन आम बात है। सड़क पर लापरवाही और नियमों की अनदेखी का आलम इतना बढ़ गया था कि सरकार ने अब कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। प्रदेश सरकार और ट्रैफिक विभाग ने मिलकर 5000 करोड़ रुपये से अधिक के जुर्माने की वसूली का बड़ा अभियान शुरू किया है, ताकि नियमों का सख्ती से पालन कराया जा सके और सड़क सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।

अभियान के तहत, उन गाड़ियों और ड्राइवरों पर कार्रवाई की जा रही है, जिन्होंने बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़े हैं। जिन गाड़ियों पर पाँच या उससे अधिक चालान बकाया हैं, उनके रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) रद्द किए जा रहे हैं। साथ ही, इन गाड़ियों का ड्राइविंग लाइसेंस (DL) भी निरस्त किया जा रहा है, ताकि सड़क पर इनका संचालन असंभव हो जाए। इस कदम का मकसद है- नियम तोड़ने वालों को दंडित कर, सड़क पर अनुशासन कायम करना।

उत्तर प्रदेश में 20 जिलों को विशेष ध्यान में रखते हुए चिन्हित किया गया है, जहां सबसे अधिक ट्रैफिक उल्लंघन और सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इनमें लखनऊ सबसे ऊपर है, जहां 2024 में 1630 सड़क हादसे हुए, जिनमें 576 लोगों की जान गई और 1165 घायल हुए। इसके अलावा, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, आगरा, बरेली, नोएडा, मेरठ और ग़ाज़ियाबाद जैसे जिले भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

अधिकारियों के अनुसार, अभी तक करीब 3 लाख गाड़ियों और 58,893 लाइसेंस धारकों की फाइलें ट्रांसपोर्ट विभाग को भेजी गई हैं। इन पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है। अभी तक, 1,006 ड्राइवरों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं, वहीं 3,964 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड या रद्द कर दिया गया है। बरेली ज़ोन में सबसे अधिक उल्लंघन पाए गए हैं, जहां 21,000 से अधिक लोगों की पहचान हुई है, जिनमें से 5,833 DL रद्द कर दी गई हैं और 130 RC चिह्नित किए गए हैं।

मेरठ में 1323 उल्लंघनों के तहत 260 ड्राइवरों का लाइसेंस सस्पेंड किया गया है। आगरा में 1585 DL सस्पेंड करने और 30,000 से अधिक गाड़ियों के RC रद्द करने की कार्रवाई की गई है। वहीं, लखनऊ में 4351 गाड़ियों और 1820 लाइसेंस पर कार्रवाई का प्रस्ताव है।

अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान सिर्फ जुर्माना वसूलने का नहीं है, बल्कि सड़क पर नियमों का पालन कर, जान-माल का संरक्षण करने का भी प्रयास है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ट्रैफिक) के. सत्यनारायण ने कहा, “जिन लोगों पर पाँच या उससे अधिक चालान बकाया हैं, उनके RC ब्लैकलिस्ट किए जा रहे हैं। इससे उनकी गाड़ियां अवैध हो जाएंगी, और वे सड़क पर नहीं चल सकेंगे। साथ ही, लाइसेंस भी रद्द किए जा रहे हैं।”


Share

Related posts

Govt notifies Covid-19 as disaster; announces Rs 4 lakh ex-gratia for deaths

Admin

बॉम्बे हाई कोर्ट से नवनीत राणा की दूसरी FIR रद्द करने की याचिका खारिज

Prem Chand

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में विश्वास मत जीता, अजित पवार अब विपक्ष के नेता

samacharprahari

यूपी के सीएम पर अब नहीं चलेगा हेट स्पीच देने का केस

samacharprahari

विजय माल्या प्रत्यर्पण केस: भारत सरकार ने लंदन की अदालतों में झोंके करोड़ों रुपये

samacharprahari

युवक को सरेआम गोलियों से भूना

Prem Chand