ताज़ा खबर
OtherTop 10भारतराज्य

यूपी में पहली बार एक दिन में 5000 से ज्यादा केस, अकेले लखनऊ में मिले 831 मरीज

Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस हर दिन नए रेकॉर्ड बना रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 1,31,763 मरीज हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के रेकॉर्ड 5,130 केस मिले हैं और 59 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 48,998 हो गई है, जबकि राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2176 हो गई है। मंगलवार को 3,876 मरीज कोरोना के उबरकर पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ होने वालों की संख्या 80,589 हो गई है। बता दें कि सोमवार को 1,01,039 नमूनों की जांचे की गई, जिनमें से 60,542 नमूने एंटीजन टेस्ट से जांचे गये। अब तक 33,14,435 टेस्ट किये जा चुके हैं।

सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात राजधानी लखनऊ में बने हैं। मंगलवार को यहां अब तक के एक दिन में रेकॉर्ड 831 मरीज मिले। अकेले इस शहर में कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की संख्या 6,743 हो गई है। दूसरे नंबर पर कानपुर नगर है, जहां 4,814 ऐक्टिव केस हैं। यहां प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा 278 मौतें हो चुकी हैं। वाराणसी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4932 है, जबकि प्रयागराज में बजी 4517 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जौनपुर में कोरोना से अब तक 2832 लोग संक्रमित हुए हैं।

डीएम की मदद करेंगे 2-2 आईएएस
राजधानी लखनऊ और कानपुर कोरोना वायरस के बड़े हॉटस्पॉट के तौर पर उभरे हैं। लखनऊ में हालात बेकाबू हो चुके हैं और जिले में इस वक्त 7000 के करीब ऐक्टिव मरीज हैं। वहीं कानपुर में प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने दोनों जिलों में विशेष सचिव स्तर के दो-दो अधिकारी और तैनात करने का फैसला लिया है। इनका काम इन जिलों के डीएम को सहयोग करना होगा।

 


Share

Related posts

डॉ कफील खान को योगी सरकार ने किया बर्खास्त

samacharprahari

पेगासस पर सदन में हंगामा, मोदी-शाह के इस्तीफे की मांग

samacharprahari

अवैध छापे, जबरन वसूली मामले में तीन अधिकारी समेत चार गिरफ्तार

samacharprahari

सीवर डेथ पर देना होगा 30 लाख मुआवजा : सुप्रीम कोर्ट

Prem Chand

ईडी सिर्फ ‘आपराधिक साजिश’ के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा नहीं दर्ज करेगी 

samacharprahari

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स मेट्रो स्टेशन में लगी आग

Prem Chand