ताज़ा खबर
Other

यूपी चुनाव में पार्टियों ने पानी की तरह बहाया पैसा

Share

नई दिल्‍ली, 10 मार्च 2022। चुनाव चाहे लोकसभा का हो या राज्‍यों की विधानसभाओं का, सभी पार्टियां इसे जीतने के लिए पानी की तरह पैसा बहाती हैं. आज चल रही पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना के बीच आपके मन में यह सवाल उठ रहे होंगे कि इस पर चुनाव पर कुल कितना खर्च आया होगा.

चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने वाली संस्‍था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने 2017 में जारी रिपोर्ट में बताया था कि देश की 7 राष्‍ट्रीय और 16 क्षेत्रीय पार्टियों ने यूपी, उत्‍तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में कुल 494.36 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

2022 में हुए चुनावों के लिए आयोग ने 10 फीसदी ज्‍यादा राशि खर्च करने की छूट दी है. अगर इसी अनुपात में देखें तो इस बार 550 करोड़ से ज्‍यादा खर्च होने का अनुमान है. हालांकि, ADR ने अभी 2022 में हुए चुनावी खर्च पर अपनी रिपोर्ट जारी नहीं की है.

सबसे बड़े और महत्‍वपूर्ण राज्‍य यूपी में पार्टियों ने सभी अनुमानों से कहीं ज्‍यादा पैसा चुनाव पर बहाया है. इसकी बानगी चुनाव के दौरान सीज किए गए पैसों से मिलती है. 3 मार्च, 2022 तक यूपी में कुल 328.33 करोड़ रुपये सीज किए जा चुके थे, जो 2017 के चुनाव में महज 193.29 करोड़ थे.

एक अनुमान के मुताबिक, इस बार सिर्फ यूपी के विधानसभा चुनावों में 4 हजार करोड़ से भी ज्‍यादा की राशि खर्च होने का अनुमान है. 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद सीएमएस पोल स्‍टडी में सिर्फ उत्‍तर प्रदेश में ही 5,500 करोड़ रुपये खर्च होने का दावा किया गया था.


Share

Related posts

तिब्बत में 7.1 तीव्रता का भूकंप, 53 लोगों की मौत, 62 घायल

samacharprahari

रेलवे स्टेशनों पर दो दिवसीय रक्तदान शिविर

Amit Kumar

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट का विरोध

Prem Chand

ब्लैक मनी मामले में अनिल अंबानी को राहत

Prem Chand

सुप्रीम कोर्ट से बोली सरकार- सांसदों, विधायकों पर दर्ज आपराधिक मामले तेजी से निपटाए जाएं

samacharprahari

मुंबई में झमाझम, 24 घंटों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश

samacharprahari