लखनऊ, 12 मार्च 2022। मुफ्त राशन योजना को लेकर उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को बड़ा झटका लग सकता है। कोरोना महामारी के संकट काल में शुरू की गई फ्री राशन योजना अब बंद हो सकती है। मार्च तक चलने वाली इस योजना को आगे बढ़ाने के अभी कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि योजना को आगे बढ़ाने के लिए यदि कोई आदेश नहीं आते हैं तो इस योजना को बंद कर जाएगा।
बता दें कि योगी सरकार ने मार्च तक मुफ्त राशन योजना को आगे बढ़ाया था, किन्तु मुफ्त राशन पाने वाले लोगों को अभी इसको लेकर चिंता सताने लगी है। बता दें कि यूपी में मुफ्त राशन योजना यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए गेमचेंजर साबित हुई है।