स्वामी ने केंद्र सरकार पर पर दागे सवाल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
हाल ही में उन्होंने ट्वीट पर कहा कि अब समय आ गया है कि मोदी यह स्पष्ट करें कि चीन ने भारतीय क्षेत्र को कितना निगल लिया है? भारत की जमीन को हासिल करने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है? क्या हमें चीन से युद्ध करना होगा।
स्वामी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी चीन के सामने घुटने टेक रहे हैं, तो हमारे पास यह कहने का नैतिक अधिकार है कि वह भारत की सत्ता को किसी ऐसे व्यक्ति को सौंप दें, जो यह कर सकता है।
चीन के मुद्दे पर इससे पहले भी स्वामी ने केंद्र सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा कि चीन से लगे हमारे सीमावर्ती इलाकों से मिली जानकारी से पता चलता है कि चीन कश्मीर के लद्दाख और पाक अधिकृत इलाकों की तरफ सुनियोजित तरीके से पैर पसार रहा है। उन्होंने पूछा है कि क्या मोदी अब भी ब्रिक्स के साथ घूमेंगे?
चीन के साल 1993 और 1996 के समझौतों का उल्लंघन करने और एलएसी पार करने के मामले में भी सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार को आड़े हाथों लिया। ट्विटर पर बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि चीनियों के साथ दारू और डिनर कर लेने के बाद आखिर अब नींद खुल ही गई।
दरअसल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में कहा था कि चीन के वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को बदलने के किसी भी एकतरफा प्रयास की भारत अनुमति नहीं देगा। पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद पर बातचीत करते हुए जयशंकर ने कहा था कि चीन ने साल 1993 और साल 1996 के समझौते का उल्लंघन करते हुए सीमा पर सैन्य तैनाती की।