ताज़ा खबर
PoliticsTop 10

मोदी का परिचय देते समय बाइडन भूल गए नाम!, सोशल मीडिया पर आलोचना

Share

डिजिटल न्यूज़ डेस्क, वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित क्वाड कार्यक्रम में उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का परिचय देते समय वह उनका नाम भूल गए। बाइडन कुछ क्षणों के लिए हैरान परेशान नजर आए और यह असहज स्थिति कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर प्रसारित घटना के वीडियों पर लोगों ने बड़े पैमाने पर टिप्पणी की है।

बाइडन द्वारा (81) कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम में शनिवार को भाषण समाप्त किए जाने के बाद लगा कि वह कार्यक्रम के अगले संबोधक का नाम भूल गए और इस संबंध में अपने कर्मचारियों से पूछा।

राष्ट्रपति ने भाषण समाप्त करते हुए कहा, ‘‘तो, मैं यहां आने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। और अब, मैं जिनका परिचय कराने जाने जा रहूं? (कुछ सेकंड रुकने के बाद तेज आवाज में पूछा) अगला कौन है?’’

इसके बाद श्रोताओं के बीच असहज शांति की स्थिति उत्पन्न हो गई। आखिरकार एक कर्मचारी ने मंच की ओर इशारा किया, जिसके बाद समायोजक ने मोदी का परिचय कराया। मोदी जब मंच की ओर बढ़े तो उद्घोषक ने कहा, ‘‘प्रतिष्ठित अतिथिगण, भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री।’’

इसके बाद बाइडन ने अपना हाथ मोदी के कंधे पर रखा और मजाकिया लहजे में बात की।

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा असहज करने वाली गलती की यह पहली घटना नहीं है जो कैमरे में कैद हुई है और जिसे सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया है।

बाइडन की आलोचना करते हुए एमएजीए के राजनीतिक टिप्पणीकार गुंथर ईगलमैन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमारे पास वास्तव में कोई राष्ट्रपति नहीं है। बाइडन पूरी तरह से भूल गए कि वह भारत के प्रधानमंत्री के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में थे। पूरी दुनिया हम पर हंस रही है। यह आदमी मूर्ख है ।’’

अमेरिका वन न्यूज ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडन की स्थिति कार्यालय के लिए उनकी योग्यता को लेकर चिंताएं बढ़ा रही है, विशेष रूप से उनकी हालिया सार्वजनिक गलती के बाद जहां वह भूल गए कि एक समारोह के दौरान किसका परिचय कराना है। आलोचकों का तर्क है कि यह एक व्यापक मुद्दे को दर्शाता है…।’’

Share

Related posts

मोदी पहले प्रधानमंत्री जो जनता के सामने झूठ बोलते हैं: प्रियंका गांधी

Prem Chand

मोदी सरकार की आत्ममुग्धता से बिगड़े हालातः राजन

samacharprahari

राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में निकालेंगे ‘वोटर अधिकार यात्रा’

samacharprahari

PMLA के प्रावधानों के तहत ईडी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती: सुप्रीम कोर्ट

Prem Chand

ये जो खबरें हैं ना…. 14वीं किश्त….किसान प्रीमियर लीग

samacharprahari

लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने की मोरेटोरियम

samacharprahari