पूर्व पुलिस कमिश्नर ने गृहमंत्री पर लगाए आरोप
प्रहरी संवाददाता, मुंबई
देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की इमारत के बाहर जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी की बरामदगी के बाद से राजनीतिक व प्रशासनिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। कुछ दिन पहले मुंबई के पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में परमबीर सिंह का कहना है कि इस मामले में सस्पेंड किए गए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाझे को देशमुख ने हर महीने 100 करोड़ रुपये जमा करने का टारगेट दिया था। इन आरोपों के बाद महाराष्ट्र में सियासी गर्मी बढ़ गई है। भाजपा ने गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की है।
मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में पूर्व पुलिस कमिश्नर ने कहा कि गृह मंत्री देशमुख ने मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखने के आरोपी पुलिसकर्मी सचिन वझे को हर महीने रेस्टोरेंट्स, होटल, बार व अन्य सेक्टर से 100 करोड़ उगाही करने के आदेश दिए थे। मुंबई में 1750 से ज्यादा बार हैं। हालांकि मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में हस्ताक्षर की पुष्टि नहीं हुई है।
दूसरी ओर, गृह मंत्री देशमुख ने भी अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि वाझे मामले में खुद को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए परमबीर सिंह झूठा आरोप लगा रहे हैं। देशमुख ने कहा कि मुकेश अंबानी सहित मनसुख हिरेन केस में भी सचिन वाझे की संलिप्तता स्पष्ट हो रही है और जांच की आंच परमबीर सिंह तक भी पहुंच सकती है। बता दें कि सरकार के गठन के बाद उन्होंने कुछ आईएएस व आईपीएस अधिकारियों पर महाविकास आघाड़ी सरकार को बदनाम करने व गिराने के षडयंत्र रचने का सनसनीखेज खुलासा किया था।