ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

मुंबई में फटा ‘100 करोड़ की उगाही’ का लेटर बम

Share

पूर्व पुलिस कमिश्नर ने गृहमंत्री पर लगाए आरोप

प्रहरी संवाददाता, मुंबई

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की इमारत के बाहर जिलेटिन से भरी स्‍कॉर्पियो गाड़ी की बरामदगी के बाद से राजनीतिक व प्रशासनिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। कुछ दिन पहले मुंबई के पुलिस कमिश्‍नर पद से हटाए गए परमबीर सिंह ने महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में परमबीर सिंह का कहना है कि इस मामले में सस्‍पेंड किए गए एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट सचिन वाझे को देशमुख ने हर महीने 100 करोड़ रुपये जमा करने का टारगेट दिया था। इन आरोपों के बाद महाराष्‍ट्र में सियासी गर्मी बढ़ गई है। भाजपा ने गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की है।

मुख्‍यमंत्री को लिखी चिट्ठी में पूर्व पुलिस कमिश्‍नर ने कहा कि गृह मंत्री देशमुख ने मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखने के आरोपी पुलिसकर्मी सचिन वझे को हर महीने रेस्टोरेंट्स, होटल, बार व अन्य सेक्टर से 100 करोड़ उगाही करने के आदेश दिए थे। मुंबई में 1750 से ज्यादा बार हैं। हालांकि मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में हस्ताक्षर की पुष्टि नहीं हुई है।

दूसरी ओर, गृह मंत्री देशमुख ने भी अपनी सफाई पेश की है। उन्‍होंने कहा कि वाझे मामले में खुद को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए परमबीर सिंह झूठा आरोप लगा रहे हैं। देशमुख ने कहा कि मुकेश अंबानी सहित मनसुख हिरेन केस में भी सचिन वाझे की संलिप्‍तता स्‍पष्‍ट हो रही है और जांच की आंच परमबीर सिंह तक भी पहुंच सकती है। बता दें कि सरकार के गठन के बाद उन्होंने कुछ आईएएस व आईपीएस अधिकारियों पर महाविकास आघाड़ी सरकार को बदनाम करने व गिराने के षडयंत्र रचने का सनसनीखेज खुलासा किया था।


Share

Related posts

“नशे में टली सरकार: बोतल में बंद भारत की अर्थव्यवस्था!”

samacharprahari

जैसलमेर में जासूसी का पर्दाफाश: DRDO गेस्ट हाउस में काम करने वाला मैनेजर पकड़ा गया

samacharprahari

नेटाफिम ने इक्विटी से जुटाए 50 मिलियन डॉलर

Prem Chand

प्रबीर पुरकायस्थ की गिरफ़्तारी को सुप्रीम कोर्ट ने बताया अवैध, रिहा करने का दिया आदेश

samacharprahari

हेस्टर बायोसाइन्सेज़ का मुनाफ़ा 16 फीसदी बढ़ा

Prem Chand

मस्क ने दी ट्विटर अधिग्रहण सौदे को छोड़ने की चेतावनी

Vinay