एडीआर की रिपोर्ट से खुलासा, बीजेपी के पास सबसे अमीर जनप्रतिनिधि
प्रहरी संवाददाता, मुंबई। लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की औसत संपत्ति 20.47 करोड़ रुपये से 80 करोड़ रुपये है। राज्यसभा सांसद की औसत संपत्ति लोकसभा सांसदों की तुलना में करीब चार गुना अधिक है। यह बात हम नहीं, बल्कि चुनावी हलफनामे में कहा गया है, लेकिन इसके बावजूद किसी भी जनप्रतिनिधियों ने स्वैच्छिक रूप से सरकारी सुविधाओं को वापस करने में रुचि नहीं दिखाई है।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि सबसे अमीर सांसदों की लिस्ट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन का नाम भी शामिल है। 10 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति रखनेवाले सांसदों में सबसे ज्यादा सांसद भारतीय जनता पार्टी के हैं। इस क्लब में दूसरा नंबर कांग्रेस का है। तमाम राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अमीर सांसद हैं।
एडीआर के रिपोर्ट में 239 सांसदों के हलफनामे का विश्लेषण किया गया है। यह जनप्रतिनिधि विभिन्न कंपनियों के पदों पर भी काबिज हैं। इनमें से 34 फीसदी लोकसभा सांसदों और 38 फीसदी राज्यसभा सांसदों के पास 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है।
दोनों सदनों में सबसे ज्यादा अमीर सांसद डॉ बंदी पार्थ सारधी हैं, जिनके पास 5,300 करोड़ रुपये के एसेट हैं। वह तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसद हैं। वह फार्मास्यूटिकल कंपनी हेटरो ड्रग्स के चेयरमैन भी हैं।
इस लिस्ट में दूसरा नंबर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अल्ला अयोध्या रामी रेड्डी का है। उनके पास 2,577 करोड़ रुपये की दौलत है, जबकि तीसरे नंबर पर काबिज जया बच्चन की संपत्ति 1,001 करोड़ है। दिलचस्प बात है कि यह है कि तीनों ही राज्यसभा के सदस्य हैं।
लोकसभा के तीन सबसे दौलतमंद सांसदों में पहला नंबर नकुल नाथ (कांग्रेस) का है। उनके पास 660 करोड़ रुपये की संपत्ति है। दूसरा नंबर डीके सुरेश (कांग्रेस) का है,जिनके पास 338 करोड़ रुपये की दौलत है। लिस्ट में तीसरा नाम वाईएसआरसीपी के कनुमुरु रघु रामा कृष्ण राजू का है। उनके पास 325 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है।
सबसे ज्यादा करोड़पति सांसद भारतीय जनता पार्टी के हैं। इनकी संख्या 128 है। लोकसभा में 36 और राज्यसभा में 92 सांसद बीजेपी खेमे से हैं। कांग्रेस के 41 एमपी करोड़पति हैं, जबकि वाईएसआर कांग्रेस के 20 सांसद, टीआरएस के 16 सांसद, शिवसेना के 22 सांसद और सपा के 8 सांसद करोड़पति हैं।
यूपी में सबसे ज्यादा 40 सांसद हैं, जिनकी दौलत औसतन एक करोड़ रुपये से अधिक है। इसके बाद 36 करोड़पति एमपी के साथ महाराष्ट्र का नंबर आता है। फिर तमिलनाडु (23 सांसद) और आंध्र प्रदेश (20 सांसद) करोड़पति हैं।