मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में मध्य रेल के महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने कोविड 19 से बचाव के लिए रेलवे सुरक्षा बल के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का डिजिटल रूप से विमोचन किया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल पाठक, मुख्य सुरक्षा आयुक्त आलोक बोहरा, महाप्रबंधक के सचिव साकेत मिश्रा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे। सभी विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियो लिंक के माध्यम से जुड़े हुए थे।
मध्य रेल के महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने कहा कि मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रेलवे के सभी कर्मियों को एसओपी का सावधानीपूर्वक पालन करना चाहिए। ये सावधानियां उनके और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए हैं। उन्होंने इस एसओपी के लिए प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त की भी सराहना की।

पिछले पोस्ट