नई दिल्ली, 14 मई 2022 । ऑल इंडिया अजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बाबरी और ज्ञानवापी मस्जिद के नाम पर एक बार फिर से मुस्लिम कॉर्ड खेलने की कोशिश की है. हैदराबाद में पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचे. पार्टी के इस कार्यक्रम में देश के अलग अलग राज्यों से भी विधायक पहुंचे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए औवैसी ने तीखे बोल बोले और कहा भारत में कभी भी मुस्लिम वोट बैंक नहीं था अगर ऐसा होता तो जो बाबरी मस्जिद के साथ हुआ और जो आज ज्ञानवापी मस्जिद के साथ हो रहा है वह नहीं होता.
मुसलमान हमेशा यही सोचते हैं कि वह वोट बैंक हैं लेकिन भारत में कभी कोई मुस्लिम वोट बैंक नहीं था और न ही भविष्य में होगा. उन्होंने कहा कि भारत एक बहुसंख्यक वोट बैंक था और हमेशा रहेगा. उन्होंने पूछा कि अगर हम शासन बदल सकते हैं तो फिर आज संसद में मुसलमानों की संख्या कम क्यों हैं. उन्होंने पूछा कि बताइए कब आखिरी बार गुजरात से मुस्लिम सांसद हुआ था.