चांदीपुर। डीआरडीओ के वैज्ञानिकों और भारतीय सेना ने बुधवार को सतह से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल प्रणाली QRSAM का छठा सफल परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने सटीक निशाना लगाने के साथ टारगेट को तय समय में मार गिराया।
DRDO ने QRSM मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर रेंज में किया है। यह मिसाइल 3 किलोमीटर से लेकर 30 किलोमीटर तक की रेंज में आने वाले दुश्मन की मिसाइलों, विमानों, हेलिकॉप्टरों और ड्रोन्स को नष्ट कर सकता है।
इस मिसाइल प्रणाली में सभी स्वदेशी उपकरण लगे हैं, जिसमें स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी वाली मिसाइल, सचल लॉन्चर, पूरी तरह स्वचालित कमान एवं नियंत्रण प्रणाली तथा निगरानी रडार शामिल हैं।
QRSM मिसाइल की खूबियां
- इस मिसाइल की लंबाई 98 फीट है
- यह मिसाइल 5758 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दुश्मन पर हमला करने में सक्षम है
- यह मिसाइल किसी भी मौसम और किसी भी जगह से दागी जा सकती है
- दुश्मन इसके कम्यूनिकेशन सिस्टम को बाधित नहीं कर सकते हैं
- इस मिसाइल में दुश्मन के रडार को फेल करने की क्षमता
- एक बार टारगेट लॉक हो जाए तो उसे कोई नहीं बचा सकता