मुंबई। बैटरी ऐज़ अ सर्विस उपलब्ध कराने वाली भारत की पहली ओईएम बाउंस इन्फीनिटी ने बैटरी स्वैपिंग स्टेशन उपलब्ध कराने के लिए ग्रीव्ज़ रीटेल के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के साथ, ग्रीव्ज़ रीटेल बाउंस इन्फीनिटी के बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क के साथ जुड़ने वाली पहली कंपनी बन गई है।
सीईओ विवेकानन्द हल्लाकेरे और ग्रीव्ज़ कॉटन के सीईओ वाईवीएस विजय कुमार ने कहा कि कंपनी ने पायलट प्रोजेक्ट के लिए बैंगलुरू समेत 10 शहरों को चुना है।
हर शहर में लास्ट माईल कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करने के लिए 300 बैटरी स्वैप स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। बैटरी स्वैपिंग सर्विस इलेक्ट्रिक दोपहिया (एम्पियर) और तीन पहिया (बी2बी और बी2सी सेगमेन्ट) दोनों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
