मुंबई, 23 मार्च 2025 : मुंबई से बदलापुर और कर्जत तक लोकल ट्रेन से यात्रा करने में यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में सरकार की नई परियोजना से बदलापुर से कर्जत तक के यात्रियों को काफी फायदा होगा। मुंबई-पुणे-सोलापुर-वाडी-चेन्नई कॉरिडोर पर बढ़ते ट्रैफिक और माल ढुलाई की समस्याओं के समाधान के लिए 32.460 किलोमीटर लंबी ब्राउनफील्ड रेलवे परियोजना को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना के तहत बदलापुर से कर्जत मार्ग पर तीसरी और चौथी लाइन शुरू की जाएगी।
इस परियोजना से बदलापुर, वांगनी, सेलु, नेरल, भिवपुरी और कर्जत शहरों को बहुत लाभ होगा। इसे प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना (Prime Speed Power) के तहत मंजूरी दी गई है। तीसरी और चौथी लाइन का निर्माण बदलापुर से कर्जत रूट पर किया जाएगा। इसका निर्माण 1,510 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। मुंबई रेलवे विकास निगम(MRVC) इस परियोजना का कार्यान्वयन कर रहा है। इस परियोजना की लागत केंद्र और महाराष्ट्र सरकार की ओर से 50:50 के अनुपात में वहन की जाएगी। इससे यात्रियों की यात्रा आसान होगी और आर्थिक प्रगति में तेजी आएगी।
यह रूट प्रवासी ट्रैफिक और माल ढुलाई की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगा। बदलापुर, वांगनी, सेलु, नेरल, भिवपुरी, कर्जत शहरों को तेज और अच्छी रेल सेवा मिलेगी।