ताज़ा खबर
OtherTop 10क्राइम

फिटनेस ट्रेनर के पास से ढाई करोड़ रुपये का हाथी दांत जब्त

Share

करीब ढाई करोड़ रुपये का हाथी दांत जब्त
तस्करी के आरोप में दो आरोपी पकड़े गए

मुंबई। ठाणे जिले में पुलिस ने करीब ढाई करोड़ रुपये मूल्य का हाथीदांत जब्त किया है। पुलिस ने हाथीदांत की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 42 वर्षीय अमित वर्लीकर और 40 वर्षीय सागर पाटिल के तौर पर की गई है। इनके खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम-1972 की विभिन्न धाराओं के तहत कलवा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सूत्रों के अनुसार, ठाणे पुलिस की क्राइम यूनिट-1 ने मंगलवार को कलवा से करीब 1.4 किलोग्राम हाथीदांत जब्त किया था। खुफिया सूचना के आधार पर कलवा के शिवाजी पार्क परिसर में पुलिस टीम ने जाल बिछाकर दो लोगों को पकड़ लिया। इनके पास से एक थैला बरामद हुआ।

जांच के दौरान, थैले में 34.50 सेंटीमीटर लंबा और आठ सेंटीमीटर चौड़ा हाथीदांत का एक टुकड़ा मिला। हाथीदांत पर एक महिला की छवि और कुछ कलाकृतियां उकेरी गई हैं। नीचे के हिस्से में अंग्रेजी के वर्ण और कुछ अंकों के अलावा विदेशी भाषा में कुछ लाल रंग में लिखा हुआ था। इस हाथीदांत की कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपये आंकी गई है।


Share

Related posts

मुंबई टिकट चेकिंग स्टाफ ने नाबालिग को बचाया

samacharprahari

दो सप्ताह में निवेशकों के डूबे 8.60 लाख करोड़

samacharprahari

रतन का संदेश, टाटा ने कहा- ऑनलाइन घृणा फैलाने से बचें

samacharprahari

सुप्रीम कोर्ट ने कहा -चार महीने में कराओ मनपा चुनाव

samacharprahari

रूस ने दागा दुनिया का सबसे बड़ा लेजर गाइडेड मोर्टार

Vinay

दो मंत्रियों के इस्तीफे से सरकार विधायिका का सामना करने से बच रही है: फडणवीस

samacharprahari