डिजिटल न्यूज डेस्क, लखनऊ। मठाधीश की तुलना माफिया से करने के बयान पर सफाई देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वह संतों साधुओं का सम्मान करते हैं, मगर वह योगी आदित्यनाथ को मठाधीश मुख्यमंत्री कहने से पीछे नहीं हटेंगे।
अखिलेश यादव ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मठाधीश मुख्यमंत्री हैं। सन्यासी क्रोध नहीं करता है, मगर जबसे भाजपा लोकसभा चुनाव हारी है, तबसे उनका संतुलन कुछ गड़बड़ा गया है। उनके बयान कुछ अलग तरह के आ रहे हैं। वे जनता का ध्यान मुद्दों से हटाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। एक मठाधीश मुख्यमंत्री से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं।
