सड़क विस्तारीकरण प्रोजेक्ट में बाधक प्रतीक्षा की दीवार
मुंबई। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले ‘प्रतीक्षा’ के बाहर एक पोस्टर लगाया है। अभिनेता से बड़ा दिल दिखाने की अपील की गई है। दरअसल, ‘प्रतीक्षा’ की दीवार सड़क विस्तारीकरण प्रोजेक्ट में बाधक बन रही है।
बंगले के बाहर बुधवार रात को लगाए गए इन पोस्टर्स को लेकर अभी तक बच्चन परिवार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका वर्ष 2017 से ज्ञानेश्वर मार्ग की चौड़ाई 45 फीट से बढ़ाकर 60 फीट करना चाह रही है। इसके दायरे में अमिताभ और उद्योगपति केवी सत्यमूर्ति के बंगले का कुछ हिस्सा आ रहा है। सत्यमूर्ति को ज्यादा नुकसान हो रहा है, इसलिए उन्होंने बीएमसी का नोटिस मिलने के बाद कोर्ट का रुख किया है, जबकि प्रतीक्षा के आगे की दीवार तोड़ने का नोटिस साल 2017 में ही अमिताभ बच्चन को दिया गया था। इस नोटिस के खिलाफ बच्चन ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया और उन्हें स्टे मिल गया था। इसके बाद से अब तक सड़क के चौड़ीकरण का काम रुका हुआ था। हालांकि, कुछ दिन पहले बीएमसी ने अदालत में गुहार लगाई थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी है।