ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरराज्य

चुनाव से पहले पुलिस ने 23 लाख रुपये बरामद किए

Share

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सतर्क नोएडा पुलिस ने जांच के दौरान परी चौक के पास से एक स्कॉर्पियो वाहन में सवार दो लोगों से अलग-अलग 2,94,000 रुपये और 88 हजार रुपये बरामद किए हैं। थाना बीट-दो और स्टेटिक टीम ने एक स्विफ्ट कार से भी 20 लाख रुपये बरामद किए।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस और स्टेटिक टीम लगातार जांच कर रही है। इसके तहत परी चौक के पास एक स्कॉर्पियो को जांच के लिए रोका गया।

कार चला रहे प्रमोद चौहान के पास से 2,94,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि उसी कार में सवार सौरव परमार (निवासी मुरैना सिटी मध्य प्रदेश) के पास से 88 हजार रुपये बरामद हुए हैं।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि दोनों लोगों ने उनके पास से बरामद रकम के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद रकम समेत कार को जब्त किया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

थाना सेक्टर 39 पुलिस, उड़नदस्ता दल व आबकारी विभाग ने भी संयुक्त रूप से जांच के दौरान एक स्विफ्ट कार को रोका। इसमें 20 लाख रुपये रखे गए थे। कार चला रहे सैयद कौसर द्वारा उक्त रकम के बारे में कोई उचित जानकारी नहीं दी गई।


Share

Related posts

7000 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा ई-कॉम एक्सप्रेस

samacharprahari

मुस्लिम देशों ने दी यहूदी देश को चेतावनी, तनाव चरम पर

samacharprahari

पति-पत्नी की लड़ाई में उड़ता विमान भी धरती पर उतारा गया

samacharprahari

मुंबई के पूर्व मेयर और उद्धव गुट के नेता दलवी गिरफ्तार

samacharprahari

नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था को ‘बर्बाद’ कियाः राहुल गांधी

samacharprahari

राज्यपाल ने कहा-‘सत्र बुलाने के लिए माननी होगी यह शर्त’

samacharprahari