मुंबई। भारत ने ओडिशा के तट पर स्थित एक रक्षा ठिकाने से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल अग्नि-प्राइम का सफल परीक्षण किया। यह अग्नि-1 मिसाइल का एडवांस वर्जन है। सोमवार सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ। डीआरडीओ ने न्यूक्लिअर क्षमता वाले इस मिसाइल को डेवलप किया है। नए मिसाइल की रेंज करीब 2000 किलोमीटर तक की है।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक सूत्र ने बताया कि यह सतह से सतह पर मार करने वाली 1,000 से 2,000 किलोमीटर मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल है। ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से एक मोबइल लॉन्चर से अग्नि श्रृंखला की नई मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण किया गया। रक्षा क्षेत्र में इस मिसाइल का परीक्षण मील का पत्थर साबित होगा।
अगली पोस्ट
