मुंबई, 3 अक्टूबर : महाराष्ट्र के नांदेड़ का सरकारी अस्पताल मुर्दाघर बन चुका है। जहां पिछले 48 घंटे में 31 लोगों की जान जा चुकी है। 16 मासूम बच्चे भी इनमें शामिल हैं। करीब दो दिन मौत का सिलसिला शुरू हुआ जो कि अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा। अस्पताल में भर्ती अलग-अलग लोगों की एक के बाद एक मौत हो रही है। पहले 24 घंटे मेंं 24 लोगों की मौत हुई थी जिसमें 12 बच्चे भी थे, लेकिन अब यहीं आंकड़ा बढ़कर 31 पहुंच गया है। खबरों के मुताबिक हाफकिन प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं परीक्षण संस्थान ने दवाओं की खरीद बंद कर दी है. इस कारण राज्यभर के सरकारी अस्पतालों में दवाओं की भारी कमी हो गई है और इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है आम लोगों को अपनी जान देकर।

पिछले पोस्ट
अगली पोस्ट