कारोबारी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास लूटा गया
नई दिल्ली। दिल्ली के पहाड़गंज में बुधवार दिनहदाड़े एक कारोबारी से 2 करोड़ रुपये का सोना लूट लिया गया। कारोबारी जैसे ही अपने होटल से निकलकर रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ा, एक आरोपी पुलिस की वर्दी में उसके पास पहुंचा और आंखों में मिर्ची का पावडर झोंककर दो करोड़ रुपये का सोना लेकर फरार हो गया। पुलिस को शक है कि इस मामले में किसी ने मुखबिरी की है।
रेलवे स्टेशन जाते वक्त हुई लूट

पुलिस की वर्दी में था एक बदमाश
पुलिस को लूट के बारे में सुबह पौने 5 बजे के करीब जानकारी मिली। पुलिस जांच में पता चला कि दो व्यक्ति दो बैग और जूलरी से भरे एक बॉक्स को चंडीगढ़ और लुधियाना ले जाने वाले थे। रास्ते में बदमाशों ने जांच के नाम पर दोनों कारोबारियों को रोका। एक आरोपी पुलिस वर्दी में था। उसी समय कारोबारियों की आंख में मिर्च पावडर झोंक दिया और बैग के साथ-साथ जूलरी भरे बॉक्स को लेकर फरार हो गए।