विदेश दौरों पर जाएंगे सरकार के मंत्री, खर्चों का हिसाब नहीं मिला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनवरी 2023 में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले राज्य की ‘वैश्विक ब्रांडिंग’ करने की खातिर वृहद योजना तैयार की है। निवेशक सम्मेलन के आयोजन से पहले सरकार के विभिन्न मंत्री करीब एक दर्जन देशों में रोड शो करेंगे। इस समिट से 10 लाख करोड़ निवेश लाने का अनुमान लगाया गया है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, जनवरी 2023 में आयोजित होने वाली ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के लिए राज्य सरकार ने बड़ी कार्य योजना तैयार की है।
राज्य की वैश्विक ब्रांडिंग के लिए इस सम्मेलन से पहले सूबे के सभी मंत्री करीब 12 देशों का दौरा और रोड शो करेंगे। हालांकि इस मद में कितना खर्च होगा, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
ब्रांड एंबेसडर तैयार बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर के रूप में मंत्रियों का दल अलग-अलग देशों में रोड शो आयोजित करेगा और उत्तर प्रदेश की क्षमताओं और संभावनाओं से विदेशियों का परिचय कराएगा। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी जल्द ही विदेश दौरे पर जाएंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि सिंगापुर ने ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ के लिए ‘फर्स्ट कंट्री पार्टनर’ बनने की इच्छा भी जताई है। वर्ष 2018 के निवेशक सम्मेलन में नीदरलैंड, जापान, स्लोवाकिया, फिनलैंड, चेक रिपब्लिक, मॉरीशस, थाईलैंड, नेपाल, बेल्जियम भी कंट्री पार्टनर रहे हैं।
देशों में रोड शो की तैयारी ब्रिटेन, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, स्वीडन, सिंगापुर, नीदरलैंड, इजराइल, फ्रांस, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, मॉरीशस, रूस और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में रोड शो आयोजित करने की तैयारी है। मंत्रियों के यह दौरे इस साल सितंबर से नवंबर महीने के बीच हो सकते हैं।