ताज़ा खबर
Other

धनंजय मुंडे से जबरन वसूली की कोशिश में महिला गिरफ्तार

Share

मुंबई, 21 अप्रैल 2022 । महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे से कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये जबरन वसूली के आरोप में एक महिला को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले पुलिस ने महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। एक अधिकारी ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी थी। आरोपी महिला लगातार मंत्री को अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल नंबर से फोन कर 5 करोड़ की रुपये की मांग कर रही थी।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने 30 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रेणु शर्मा के रूप में की गई है। इस मामले में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया था कि मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले को आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया था।

महिला ने मंत्री धनंजय मुंडे को फोन कर कथित तौर पर एक दुकान और महंगे मोबाइल फोन की मांग की थी, जिन्हें पूरी न किये जाने पर मंत्री को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी गई थी। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री व एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने शुरुआती तौर पर इस मामले को इतनी गंभीरता से नहीं लिया था, लेकिन जब महिला धमकी देने से बाज नहीं आई तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया था।


Share

Related posts

रेलवे ने तत्काल, प्रीमियम तत्काल टिकटों से कमाए 500 करोड़ रुपये

samacharprahari

महिला आरक्षण के मुद्दे पर शरद पवार ने पीएम मोदी पर बोला हमला

Prem Chand

सरकार के सभी फैसलों में आम जनता की भागीदारी होनी चाहिए: अखिलेश

samacharprahari

लंबे इंतजार के बाद मंत्री बने भुजबल, मंत्रालय मिलने के सवाल पर कहा- ‘मैं गृह मंत्री से लेकर…’

samacharprahari

जयपुर में पहली बार सैन्य छावनी के बाहर होगी 78वीं सेना दिवस परेड

Prem Chand

साइबर सुरक्षा कारोबार के लिए टेक महिंद्रा, हिंदुजा समूह के बीच वैश्विक करार

samacharprahari