मुंबई, 21 अप्रैल 2022 । महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे से कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये जबरन वसूली के आरोप में एक महिला को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले पुलिस ने महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। एक अधिकारी ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी थी। आरोपी महिला लगातार मंत्री को अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल नंबर से फोन कर 5 करोड़ की रुपये की मांग कर रही थी।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने 30 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रेणु शर्मा के रूप में की गई है। इस मामले में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया था कि मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले को आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया था।
महिला ने मंत्री धनंजय मुंडे को फोन कर कथित तौर पर एक दुकान और महंगे मोबाइल फोन की मांग की थी, जिन्हें पूरी न किये जाने पर मंत्री को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी गई थी। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री व एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने शुरुआती तौर पर इस मामले को इतनी गंभीरता से नहीं लिया था, लेकिन जब महिला धमकी देने से बाज नहीं आई तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया था।
