ताज़ा खबर
PoliticsTop 10ताज़ा खबरराज्य

दोबारा बीजेपी सरकार आई, तो खतरे में होगा वोट का अधिकार: नाना पटोले

Share

  • जब तक संविधान कायम रहेगा, आरएसएस का एजेंडा सफल नहीं होगा:  के. राजू
  • संविधान दिवस पर कांग्रेस ने संविधान की एक लाख प्रतियों का वितरण किया

 

डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि देश के हर नागरिक को वोट देने का अधिकार है। लेकिन 2024 के बाद अगर देश में फिर से बीजेपी की  सरकार आएगी तो आम लोगों को वोट देने का अधिकार पर भी खतरा पैदा हो सकता है।

पटोले ने कहा कि डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की यही भूमिका थी की देश की जनता को उनका हक मिले,  जनता को भी वोट डालने का अधिकार मिले, लेकिन कुछ लोगों ने उनका विरोध किया। उनका यह मत था कि केवल टैक्स चुकाने वालों को ही वोट देने का अधिकार होना चाहिए। लेकिन डॉ. आंबेडकर ने उन लोगों की मांग को  खारिज करते हुए संविधान में आम लोगों को वोट देने की शक्ति दे दी। जब तक कांग्रेस सत्ता में थी, तब तक संविधान को बरकरार रखा गया, लेकिन पिछले साढ़े नौ साल में संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बीजेपी ने लोकतंत्र के चारों स्तंभों को कमजोर किया है।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने मीडिया की आजादी छीन ली है, प्रशासनिक व्यवस्था भी खतरे में है। शीर्ष अधिकारियों का चयन यूपीएससी के माध्यम से किया जाता है, लेकिन अब संयुक्त सचिव के पद पर सीधे आरएसएस विचारकों की नियुक्ति हो रही है। न्याय व्यवस्था में भी हस्तक्षेप किया जा रहा है। जजों की नियुक्ति में केंद्र सरकार मनमानी कर रही है।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति और मुंबई कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रभाग ने रविवार को दादर के बीएन वैद्य सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर संविधान की एक लाख प्रतियों के वितरण का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक अनुभाग समन्वयक के. राजू, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एससी प्रभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड, प्रदेश कांग्रेस एस. सी विभाग अध्यक्ष सिद्धार्थ हट्टियाम्बिरे, कचरू यादव, प्रदेश कांग्रेस महासचिव देवानंद पवार, प्रवक्ता राजू वाघमारे, डा. नामदेव उसेंडी, अजंता यादव, मदन जाधव समेत कई नेता मौजूद थे।

 

 


Share

Related posts

भारतीय सेना होगी नए संचार नेटवर्क से लैस

samacharprahari

भारतीय सेना ने किया QRSAM मिसाइल का छठा सफल परीक्षण

samacharprahari

रेलवे स्टेशनों पर दो दिवसीय रक्तदान शिविर

Amit Kumar

बीएमसी अधिकारी ने पानी के बदले पी लिया सैनिटाइजर

Prem Chand

रेलवे लॉन्च करेगा सुपर एप

samacharprahari

सूरत में निर्विरोध चुने गए बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल, कांग्रेस ने कहा लोकतंत्र ख़तरे में

Prem Chand