–महाराष्ट्र में एक साल में 83.61 करोड़ रुपये के फर्जी नोट बरामद हुए
मुंबई। केंद्र सरकार ने नोटबंदी करते हुए दावा किया था कि इस फैसले से देश में नकली करेंसी व काला धन खत्म हो जाएगा। लेकिन डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने और डिमोनेटाइजेशन करने के बावजूद देश में फर्जी भारतीय करेंसी बरामदगी के मामलों में कमी नहीं आई है। देश में नकली करेंसी की बरामदगी पिछले एक साल में 190 प्रतिशत बढ़ी है। देश भर में नकली भारतीय करेंसी पकड़े जाने के कुल 385 केस विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज हुए हैं। नकली नोट मामले में कुल 633 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020 में देश में कुल 92.18 करोड़ मूल्य की 8,34,947 फर्जी भारतीय करेंसी पकड़ी गई। यह वर्ष 2019 में पकड़ी की कुल फर्जी भारतीय करेंसी की तुलना में 190.5 फीसदी अधिक है। एनसीआरबी के अनुसार वर्ष 2019 में कुल 2,87,404 फर्जी भारतीय करेंसी पकड़ी कई थी, जिसका कुल मूल्य 25.39 करोड़ रुपये था। पिछले साल महाराष्ट्र में 97 लोगों के पास से 6,99,495 भारतीय नकली नोट पकड़े गए थे, जिसका कुल मूल्य 83.61 करोड़ रुपए था। महाराष्ट्र में फर्जी नोट बरामदगी के 42 केस दर्ज हुए थे।
राज्य केस अरेस्ट नकली नोट मूल्य (रुपये)
महाराष्ट्र 42 97 6,99,495 83.61 करोड़
राजस्थान — — 6,190 27.35 करोड़
पश्चिम बंगाल 81 111 24,227 2.46 करोड़
पंजाब — — 14,444 95.80 लाख
गुजरात 23 32 20,360 87.96 लाख
उत्तर प्रदेश 52 55 17,078 38.79 लाख
दिल्ली 04 — 3,476 4.16 लाख
मध्य प्रदेश 05 — 2,085 2,02 लाख
2000 रुपये 2,44,834 नोट
1,000 रुपये 3,18,143 नोट
पुराने 500 रुपये 5,789 नोट
नये 500 रुपये 2,09,685 नोट
200 रुपये 11,841 नोट
100 रुपये 33,443
पुराने 50 रुपये 1,589 नोट
नये 50 रुपये 8,599 नोट
20 रुपये 34 नोट
10 रुपये 990 नोट
