ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरदुनियाभारतराज्यलाइफस्टाइल

दुनिया के 170 देशों में 51 हजार भारतीय बच्चों का जन्म हुआ

Share

मुंबई। वर्ष 2020 में दुनिया के 170 देशों में करीब 51 हजार भारतीय बच्चों का जन्म हुआ। सबसे अधिक 16,469 भारतीय बच्चों का जन्म संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुआ। इसी अवधि में विदेश में 10,817 भारतीयों की मौत हुई है। यह जानकारी भारत के महापंजीयक (आरजीआई) के आंकड़ों से प्राप्त हुई है।

आरजीआई की रिपोर्ट वर्ष 2020 के लिए ‘नागरिक पंजीकरण प्रणाली पर आधारित, भारत के महत्वपूर्ण आंकड़े’(वाइटल स्टैटिस्टिक्स ऑफ इंडिया बेस्ड ऑन द सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम) में कहा गया है कि वर्ष 2020 के दौरान विदेश में हुई भारतीय नागरिकों की मौत और जन्म को भारतीय मिशनों ने नागरिकता अधिनियम 1955 के तहत दर्ज किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में दुनिया के 170 देशों में कुल 51,089 भारतीय बच्चों का जन्म हुआ, जिनमें से 16,469 बच्चों का जन्म यूएई में हुआ है। इसी तरह 6,074 बच्चों का जन्म सऊदी अरब में हुआ है। इसी तरह, कुवैत में 4202, कतर में 3936, इटली में 2352, ऑस्ट्रेलिया में 2316, ओमान में 2177, बहरीन में 1567, जर्मनी में 1400 और सिंगापुर में 1358 भारतीय बच्चों का जन्म हुआ। इसके अलावा, स्पेन में 768, दक्षिण अफ्रीका में 620, ब्रिटेन में 578, स्वीडन में 388, जाम्बिया में 156, अमेरिका में 37 और पाकिस्तान में चार भारतीय बच्चों का जन्म हुआ है।

आंकड़ों के मुताबिक, विदेश में वर्ष 2020 में 10,817 भारतीय नागरिकों की मौत हुई है, जिनमें सबसे अधिक 3754 लोगों की मौत सऊदी अरब में हुई, जबकि यूएई में 2454, कुवैत में 1279, ओमान में 630, कतर में 386, बहरीन में 312, अमेरिका में 254, इटली में 216, सिंगापुर में 166, ब्रिटेन में 19 और पाकिस्तान में छह भारतीयों की मौत हुई।


Share

Related posts

एकनाथ खडसे को आया हार्ट अटैक

Prem Chand

अखिलेश ने चुनाव आयोग का बताया उम्मीद की किरण

samacharprahari

ड्रोन से पारेषण लाइन और पारेषण टावरों का निरीक्षण

samacharprahari

ऑस्ट्रेलिया: बुश फायर से करीब 3 अरब जानवरों की मौत का अनुमान: रिपोर्ट

samacharprahari

जम्मू-कश्मीर में पांच आतंकवादी मार गिराये

samacharprahari

राहुल गांधी का ‘एटम बम’, चुनाव आयोग पर लगाए ये गंभीर आरोप

samacharprahari