नई दिल्ली, 03 अक्टूबर : दिल्ली-एनसीआर में आज दोपहर पौने तीन बजे के करीब भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि ऑफिस में काम करने वाले लोग सड़कों पर आ गए। वहीं कई इलाकों से लोग घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। पिछले काफी वक्त से दिल्ली-एनसीआर में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। भूकंप से फिलहाल किसी के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
