एपी, अंकारा 1 अक्टूबर । तुर्किये की राजधानी अंकारा में संसद के नजदीक गृह मंत्रालय की इमारत के सामने आत्मघाती हमला हुआ। मंत्रालय ने बताया कि यह हमला संसद सत्र शुरू होने से कुछ घंटे पहले हुआ। दो आत्मघाती हमलावर अपने वाहन से उतरकर गृह मंत्रालय के प्रवेश एंट्री गेट पर आए। हमने रोकने के लिए फायरिंग की तो एक ने खुद को उड़ा दिया और दूसरा गोलीबारी में मारा गया। इस हमले में दो पुलिसवाले मामूली रूप से घायल हुए हैं। हमलावरों के बारे में तुरंत कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मंत्री यिलमाज तुन्क ने कहा कि ये हमले आतंकवाद के खिलाफ तुर्किये की लड़ाई को कमजोर नहीं कर पाएंगे।

पिछले पोस्ट
अगली पोस्ट