प्रहरी संवाददाता, मुंबई। बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार लगातार नीचे लुढ़क रहा है। सोमवार को ही बीएसई सेंसेक्स 1023.63 अंक यानी 1.75 पर्सेंट तक फिसला है। पिछले तीन कारोबारी सत्र में शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,937.14 अंक टूटा है, जबकि मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 2 फरवरी के बाद से 5.82 लाख करोड़ रुपये तक कम हो चुका है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विशेषज्ञ चंदन टपारिया (वाइस प्रेसिडेंट, इक्विटी डेरिवेटिव व टेक्निकल, ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन) ने शेयर बाजार की चाल व रुझान पर अपनी बात रख रहे हैं।
चंदन टपारिया का कहना है कि सोमवार को कमजोर विदेशी बाजारों के कारण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी ने मंदी के साथ शुरूआत की और कारोबारी सत्र के दौरान इंडेक्स 17100 की तरफ फिसलता हुआ नजर आया। इंडेक्स में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट रही। निचले स्तर से 300 से ज्यादा अंकों की टूट देखी। हालांकि निफ्टी 17200 के आसपास बंद हुआ।
कमजोर विदेशी बाजारों, बढ़ते क्रूड के भाव और भारतीय रिज़र्व बैंक की मीटिंग के चलते बजट के बाद पिछले तीन दिनों में निफ्टी ने ऊपरी स्तर 17800 से 17100 की तरफ लगभग 700 अंकों की गिरावट दर्ज की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी लगातार तीसरे दिन गिरावट में कारोबार करता दिखाई दिया।
उन्होंने कहा बैंकिंग इंडेक्स भी अपनी पकड़ को नहीं थाम पाया। कारोबार के दौरान 37800 अंक तक फिसला। इस रेट सेंसिटिव इंडेक्स ने लगभग 800 अंकों की गिरावट के साथ कामकाज बंद किया। आगे के दृष्टिकोण की तरफ नजर डालें तो इंडेक्स को अब 16850-17000 के समर्थन स्तर को फिलहाल थाम कर रखना पड़ेगा, तभी यह उछाल 17500 और 17777 की तरफ आगे का सफर बढ़ सकता है।