डिजिटल न्यूज डेस्क, जम्मू। जम्मू संभाग के जिला डोडा में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिले के अस्सर में ओवरटेक करने के चक्कर में एक बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में 36 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 26 लोगों के घायल होने की खबर है। बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी।
#WATCH | J&K | 36 people died and 19 people injured, including 6 critically injured, in a bus accident in Assar region of Doda. The injured have been shifted to hospital.
Visuals from the accident spot. pic.twitter.com/AwA2LzVfCC
— ANI (@ANI) November 15, 2023
हादसे का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा अस्पताल ले जाया गया है। दो घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जीएमसी जम्मू के लिए रेफर किया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।
ओवरटेक के चलते हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला उपायुक्त, एसएसपी डोडा सहित अन्य कई अधिकारी जीएमसी डोडा पहुंच गए हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख जताया है।