मुंबई/नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना में बगावत से सत्ता परिवर्तन हुआ। शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने जहां पार्टी के धनुष-बाण चुनाव चिन्ह पर दावा किया है, तो वहीं उद्धव ठाकरे गुट भी इस पर अपना दावा कर रहा है।
चुनाव चिन्ह विवाद को सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ के पास भेज दिया था। अब इस पर निर्वाचन आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट से शनिवार तक जवाब मांगा है।
बता दें कि शिंदे गुट ने राज्य में आगामी उपचुनाव एवं मुंबई महानगर पालिका चुनाव को देखते हुए पार्टी के चिन्ह पर अपना दावा जताया है। ठाकरे गुट को आयोग का निर्देश शुक्रवार को आया, जब शिंदे गुट ने एक ज्ञापन सौंपकर अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव के रूप में ‘धनुष और तीर’ चुनाव चिन्ह आवंटित करने की मांग की थी।
ठाकरे को लिखे एक पत्र में चुनाव आयोग ने उनसे जरूरी दस्तावेजों के साथ 8 अक्टूबर को दोपहर दो बजे तक जवाब देने को कहा है।