ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरराज्य

ठगी की नई तरकीब, मेडोला गिरफ्तार

Share

मां की बीमारी, बहन की शादी में जाने के नाम पर करता था ठगी
सहार एयरपोर्ट से 22 साल का आरोपी अरेस्ट

मुंबई। 
परेशानी में फंसे लोगों की मदद करने वालों की कमी नहीं है। लेकिन, कुछ ऐसे भी शातिर होते हैं जो मदद मांगने की आड़ में लोगों को ठगने से पीछे नहीं रहते। मुंबई से एक 22 वर्षीय युवक को सहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठग का नाम आंध्र प्रदेश निवासी मेडोला वेंकट दिनेश कुमार बताया गया है।

एयरपोर्ट पर लोगों को बनाता था शिकार
पुलिस के मुताबिक, मेडोला ने लोगों को ठगने की नई तरकीब निकाली थी। उसने इस तरकीब से मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु समेत अन्य शहरों के एयरपोर्ट पर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। वह लोगों को कभी मां की तबियत खराब है तो कभी परीक्षा छूट जाएगी का बहाना बनाकर लोगों को झांसे में लेता था। अपनी बहन की शादी में जाने की इमोशनल बातों में भी फांसकर उसने कई लोगों से लाखों रुपये ऐंठे हैं।

पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों 27 वर्षीय रघुनंदन ठाकरे को भी मेडोला ने ‘मां की तबियत खराब होने’ की बात कहकर ठगा था। मेडोला ने मुंबई से दिल्ली जाने के लिए 7500 रुपये मांगे थे। पिछले दिनों रघुनंदन किसी काम से सहार एयरपोर्ट पर गया, तो मेडोला को एयरपोर्ट पर खड़ा देखा। जैसे ही वह उसके पास पहुंचा, तो  उसे देख कर मेडोला भागने लगा। रघुनंदन ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। पुलिस ने जाल बिछाकर मेडोला को गिरफ्तार कर लिया।

13 लोगों से ठगे पौने दो लाख
जांच में खुलासा हुआ है कि मेडोला अब तक 13 लोगों को ठग चुका है। उसने मदद के नाम पर लोगों से एक लाख 73 हजार रुपये से अधिक रकम ठगे हैं। डीसीपी मंजूनाथ सिंगे ने बताया कि मेडोला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उसको 14 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।


Share

Related posts

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका: 15 पार्षदों ने बगावत की, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का गठन

samacharprahari

तीन पिस्तौल एवं कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

Amit Kumar

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी

Prem Chand

हिन्द महासागर में इजरायली जहाज पर हमला

samacharprahari

बीपीसीएल ने ओमान रिफाइनरीज की पूर्ण हिस्सेदारी हासिल की

samacharprahari

नाना पटोले ने IPS रश्मि शुक्ला पर किया 500 करोड़ का मानहानि का दावा

Prem Chand