ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

जाली बिल से आईटीसी लेने के मामले में छह गिरफ्तार

Share

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने महाराष्ट्र में जाली बिल (इन्वॉयस) के जरिये इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) हासिल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 15 कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों ने धोखाधड़ी से 282.34 करोड़ रुपये का इनपुट कर क्रेडिट लेने के लिए जाली इन्वॉयस बनाए थे। कंपनियों ने 3,000 करोड़ रुपये का फर्जी लेनदेन किया है। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डीजीजीआई, नागपुर क्षेत्रीय इकाई ने जाली बिलों के खिलाफ आईटीसी हासिल करने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान शुरू किया है। इसके तहत इस सप्ताह कई स्थानों पर छापेमारी की गई है। डीजीजीआई की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि अभियान के दौरान ठाणे, नासिक, पालघर में 15 कंपनियों पर छापा मारा गया था। दस्तावेजों की जांच से पता चला है कि इन 15 कंपनियों ने 3,000 करोड़ रुपये का फर्जी लेनदेन किया है। इसके अलावा इन इकाइयों ने धोखाधड़ी से 282.34 करोड़ रुपये का इनपुट कर क्रेडिट भी हासिल किया। इन इकाइयों ने आर्गेनिक रसायन, पेंट्स, वार्निश, बोर्ड, पैनल, लैब रसायन और सल्फरिक एसिड का फर्जी लेनदेन दिखाया है।


Share

Related posts

संजय राउत ने लाउडस्पीकर विवाद को कहा क्लोज्ड चैप्टर

Prem Chand

नशे की खेती करने वाले चार गिरफ्तार

Prem Chand

महाराष्ट्र में बारिश का कहर, सरकार लापता: संजय राऊत

samacharprahari

‘राजनीति का व्यापार’ करती है भाजपा: अखिलेश

samacharprahari

मुंबई को झुग्गी-बस्ती मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री शिंदे

Prem Chand

राखी, रानी और राजनीति

samacharprahari