मेड्सटोन। ठगों के एक गिरोह ने जालसाजी के लिए नया तरीका अपनाया। शातिर ठगों ने अकाउंट होल्डर्स के नाम पर बैंक कार्डों की डिलीवरी करवाई। जैसे ही ये कार्ड खाताधारकों के लैटरबॉक्स में पहुंचते थे, यह ठग फिशिंग के जरिये इन एटीएम कार्ड से ठगी की घटना को अंजाम देते थे। गिरोह ने 11 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की है।
‘द मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जब बैंक एटीएम कार्ड खाताधारकों के लैटरबॉक्स में पहुंचते थे, तो ठग फ्लाई स्वैटर ( Fly Swatter) में टेप चिपकाकर इनको बाहर निकाल लेते थे। इस मामले की सुनवाई मेड्सटोन क्राउन कोर्ट (Maidstone Crown Court) में हुई।
इन जालसाजों ने ‘पॉश इलाकों’ में 10 लोगों को पिछले चार महीने के दौरान अपना शिकार बनाया है। इस मामले में गैंग के सरगना को 19 महीने कैद की सजा सुनाई गई है। वह बारबक केंट का निवासी है।