ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

जबरन वसूली के लिए किया डिप्टी सीएम के नंबर का इस्तेमाल

Share

दो लाख रुपये लेते छह आरोपी गिरफ्तार

पुणे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के फोन नंबर का इस्तेमाल करते हुए एक बिल्डर से 20 लाख रुपये की जबरन वसूली का प्रयास करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाकर बिल्डर से दो लाख रुपये लेते हुए आरोपी को अरेस्ट किया है। एक आरोपी ने शिकायतकर्ता को फोन करने के लिए ‘फर्जी कॉल’ ऐप्लीकेशन पर पवार के नंबर का इस्तेमाल किया और उपमुख्यमंत्री का कर्मचारी होने का स्वांग रचा। आरोपियों की पहचान नवनाथ चोरमाले, सौरभ काकाडे, सुनील वाघमारे, किरण काकड़े, चैतन्य वाघमारे और आकाश निकलजे के रूप में हुई है।

एक अधिकारी ने बताया, ‘बिल्डर ने उचित प्रक्रिया के बाद 1997 में चोरमाले के दादा से जमीन खरीदी थी। चोरमाले ने हाल ही में बिल्डर से मुआवजे की मांग को लेकर एक मुकदमा दायर किया था। चोरमाले ने इस बारे में काकड़े को बताया था। उसने पवार के निजी सहायक (पीए) के मार्फत मामला सुलझाने का झांसा दिया था। काकड़े ने फर्जी कॉल ऐप से पवार के फोन नंबर का इस्तेमाल कर बिल्डर को फोन किया था।

इस फोन कॉल के बारे में पता चलने के बाद बिल्डर ने पुष्टि करने के लिए जब पवार के पीए को फोन किया, तो यह खुलासा हुआ। इसके बाद बिल्डर ने चोरमाले से संपर्क किया। उसने मामले को निपटाने के लिए 20 लाख रुपये मांगे। बिल्डर ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। इसके बाद आरोपी को दो लाख रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।


Share

Related posts

मुंबई के पूर्व मेयर विश्वास महादेश्वर सहित चार गिरफ्तार

Prem Chand

सचिन पायलट और अशोक गहलोत में हो गई सुलह!

samacharprahari

महाराष्ट्र में हीट स्ट्रोक से अबतक 25 लोगों की मौत

Prem Chand

पुलिस विभाग में तबादले की खुफिया रिपोर्ट खारिज

samacharprahari

अमरनाथ हादसा: अब तक 16 की मौत, 35 घायल

Prem Chand

15 हजार करोड़ रुपये के हेल्थ बीमा दावे हुए खारिज

Prem Chand