– चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किए आंकड़े
प्रहरी संवाददाता, मुंबई – नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने गुरुवार शाम को चुनावी बॉण्ड के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए। आयोग ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से इलेक्टोरल बॉण्ड खरीदने वाले और इन बॉण्ड को कैश कराने वाली राजनीतिक और अन्य तमाम लोगों के नाम अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को चुनावी बॉण्ड के आंकड़े 12 मार्च तक चुनाव आयोग को देने का आदेश दिया था। आयोग को भी निर्देश दिया गया था कि इन आंकड़ों को 15 मार्च की शाम 5 बजे तक अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दे।
खरीदारों में सबसे बड़ा नाम फ्यूचर गेमिंग, मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रा और क्विक सप्लाई का आ रहा है, जिन्होंने दस लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड को बड़े पैमाने पर खरीदा है। इसके बाद हलदिया इंजिनियरिंग, वेदांता, मदन लाल लिमिटेड आदि शामिल हैं।
337 पेज में उन तमाम कंपनियों और लोगों के नाम हैं, जिन्होंने ये बॉण्ड खरीदे हैं। इस रिपोर्ट में 12 अप्रैल 2019 से 11 जनवरी 2024 तक के आंकड़े दिए गए हैं।
इन बड़ी कंपनियों के नाम है शामिल
इलेक्टोरल बॉण्ड खरीदने वालों में भारती एयरटेल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, मेघा इंजिनियरिंग, पीरामल एंटरप्राइजेज, टोरेंट पावर, डीएलएफ कमर्शल डेवलपर्स, अपोलो टायर्स, लक्ष्मी मित्तल, पीवीआर, केवेंटर, सुला वाइन, सन फार्मा, वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन, विहान ऑटो, वेदिका, श्री चैतन्य स्टूडेंटस फैसिलिटी, सिरडी साई इलेक्ट्रिकल्स, TVS मोटर्स, NATCO फार्मा, हेराल्ड बिवरेज और बीजी शिरके कंस्ट्रक्शन समेत अन्य कई नाम हैं, जिन्होंने हजारों करोड़ रुपये के चुनावी बॉण्ड खरीदे।
चुनावी बॉण्ड को कैश कराने वाली इस लिस्ट में तमाम राजनीतिक पार्टियों के नाम दिए गए हैं। इन चुनावी बॉण्ड को भुनाने वाली पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी, प्रेजिडेंट-कांग्रेस, AIADMK, BRS, शिवसेना, TDP, ISR कांग्रेस, DMK, JDS, NCP, TMC, JDU, RJD, AAP और SP समेत अन्य शामिल हैं।