बीजिंग। चीन का एक और रॉकेट लांच किए जाने के बाद अनियंत्रित हो गया है। पांच दिन पहले चीन से लांच किया गया रॉकेट अनियंत्रित हो गया है। इसके धरती पर कहीं भी गिरने का खतरा मंडरा रहा है।
पिछले साल भी चीन का एक रॉकेट क्रैश होकर हिंद महासागर में गिरा था। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने चीन पर गैर-जिम्मेदाराना रवैये का आरोप लगाया है।
बता दें कि चीन ने रविवार को 21 टन का एक रॉकेट मार्च 5बी लांच किया था। हैनान स्थित वेनचांग लॉन्च साइट से लांच किया गया यह रॉकेट सौर ऊर्जा से चलने वाली नई लैब को लेकर रवाना हुआ था। इसमें वेनतियान एक्सपेरिमेंट मॉड्यूल का प्रयोग हुआ था। यह रॉकेट को तियांगॉन्ग स्पेस स्टेशन तक जाना था, लेकिन लांचिंग के कुछ समय बाद ही इसमें धमाका हो गया।