डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। आईसीआईसी बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रा कोचर ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कोचर ने खुद के खिलाफ मुकदमा चलाने की दी गई मंजूरी को चुनौती दी है।
बता दें कि कोचर विडियोकॉन समूह को कथित कर्ज आवंटन से जुड़े मामले में आरोपी हैं। कोर्ट में इस याचिका पर 5 जनवरी को सुनवाई होगी। कोर्ट ने सीबीआई को इस याचिका पर जवाब देने के लिए समय दिया है।