कांग्रेस में आंतरिक कलह को किया खारिज, कहा- सब कुछ ठीक है
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से बाहर हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। गहलोत ने अपने एक ताजा बयान से साफ कर दिया है कि उनकी मंशा राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर बने रहने की है।
बता दें कि शनिवार (1 अक्टूबर) को अशोक गहलोत ने बीकानेर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि नरेद्र मोदी की हवा में लोग बह गए थे, लेकिन अब हमें मौका दो। मेरे अच्छे काम होते हैं, तब भी आप हवा में बह जाते हैं।उन्होंने कहा, “हमने गलती मान ली, अगर उस वक्त संवाद होता, तो कांग्रेस सत्ता से बाहर नहीं जाती। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव में हम जीत रहे थे, लेकिन हार गए।”
राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा को लेकर गहलोत ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और देश में सद्भावना को लेकर यह यात्रा निकाली जा रही है। इसको लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार हिली हुई है। इनके पास कुछ बोलने को नहीं है। कांग्रेस के आंतरिक कलह पर गहलोत ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। सब कुछ ठीक है।
