मुंबई। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में 50 लाख का इनामी मिलिंद तेलतुबंड़े मारा गया है।
शनिवार सुबह हुई इस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं, जबकि 26 नक्सली मारे गए हैं। मिलिंद पुणे पुलिस के एल्गार परिषद-भीमा कोरेगांव जातिगत दंगों के मामले में भी वांछित आरोपी था।
एसपी अंकित गोयल ने कहा, ”हमने अभी तक जंगल से 26 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।” मारे गए नक्सलियों के पहचान की कोशिश चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में इनका टॉप कमांडर भी शामिल है। ग्यारहबत्ती जंगलों में शनिवार सुबह पुलिस की टीम के तलाशी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई।