ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसराज्य

खुदरा मंहगाई दर में थोड़ी राहत

Share

लगातार छठें महीने महंगाई दर 6 पर्सेंट से अधिक
मुंबई। महंगाई के मोर्चे पर जून में आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है। सरकार ने कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) आधारित रिटेल महंगाई दर के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, जून में खुदरा महंगाई दर 7.01 पर्सेंट रही है। मई में यह दर 7.04 पर्सेंट रही थी।

हालांकि मई महीने के मुकाबले रिटेल महंगाई में 0.43 फीसदी की कमी आई है। फिर भी लगातार छठें महीने महंगाई दर आरबीआई की 6 पर्सेंट की ऊपरी लिमिट से अधिक है।

खाद्य महंगाई दर में थोड़ी गिरावट आई है। मई में यह 7.97 फीसदी थी जो जून में घटकर 7.75 प्रतिशत रह गई।

बता दें कि जनवरी 2022 में रिटेल महंगाई दर 6.01 प्रतिशत, फरवरी में 6.07 प्रतिशत, मार्च में 6.95 प्रतिशत और अप्रैल में 7.79 प्रतिशत दर्ज की गई थी। जून में मूल महंगाई दर (कोर इन्फ्लेशन रेट) 6 फीसदी रही थी।

इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन बढ़ा
नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) ने भी औद्योगिक उत्पादन के ताजा आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें भारतीय अर्थव्यवस्था में अच्छी रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं।

एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार, मई 2022 में देश का औद्योगिक उत्पादन इंडेक्स (इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन) कुल मिलाकर 19.6 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा है। ग्रोथ रेट में आए इस सुधार का श्रेय मुख्य तौर पर मैन्युफैक्चरिंग, पावर और माइनिंग सेक्टर्स को जाता है।


Share

Related posts

झोपड़ी हटवाने पहुंचे भाजपा नेता को महिला ने पीटा

Prem Chand

पुलिसकर्मी के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज

Prem Chand

40 साल में 8 वित्त मंत्रियों ने खड़े किए हाथ, एक ने चुनाव लड़ा भी तो बुरी तरह हारे

samacharprahari

मुंबई की मिल भूमि पर स्थित चॉलों और घरों के तेज़ी से पुनर्विकास का रास्ता साफ

samacharprahari

ईडी ने अधिकारियों से कहा, ऑफिस टाइम पर ही लोगों से हो पूछताछ, इंतजार न कराएं

Prem Chand

फिंगर क्षेत्र में अपने सैनिकों को पीछे नहीं हटाएगा भारत

samacharprahari