मुंबई, 17 अप्रैल 2022 । शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि मप्र के खऱगोन में जो कुछ हुआ उससे भगवान श्रीराम भी परेशान हो रहे होंगे। उनका कहना है कि राम के नाम पर सांप्रदायिक हिंसा उनके प्रति भी असम्मान है। लेकिन बीजेपी चुनाव जीतने की खातिर देश को तोड़ने पर भी आमादा है। ऐसी ताकतें देश के दूसरे विभाजन को बुलावा दे रही हैं। इसे सही नहीं माना जा सकता।
राउत ने कहा कि पहले रामनवमी की शोभायात्रा में संस्कृति दिखती थी लेकिन अब बेरोकटोक तलवारें लहराई जा रही हैं। उनका कहना था कि सांस्कृतिक शोभायात्रा महाराष्ट्र में भी निकाली गईं। लेकिन मुस्लिम इलाकों में इनके ऊपर कोई हिंसा नहीं देखी गई। सबरकांठा की हिंसा का जिक्र करते हुए शिवसेना सांसद ने पूछा कि क्या कोई मुस्लिम पीएम मोदी और अमित शाह के सूबे में शोभायात्रा पर पथराव करने की हिम्मत भी जुटा सकता है?