मुंबई। बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह ऊर्फ हिरदेश सिंह अपने खिलाफ लगाए गए घरेलू हिंसा हिंसा मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में पेश नहीं हुए। उनकी पत्नी शालिनी सिंह की ओर से घरेलू हिंसा के तहत केस दर्ज कराया गया ता, जिसकी सुनवाई नई दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में चल रही है।
गायक ने अपने वकील के जरिेए कोर्ट में पेशी से छूट देने की गुहार लगाई। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तान्या सिंह ने हनी सिंह को पिछले तीन साल की अपनी आमदनी से संबंधित विस्तृत हलफनामा और इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने का निर्देश दिया है। हनी सिंह के वकील ने कहा कि उनके मुवक्कील की तबीयत खराब है, इसलिए वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए हैं। वकील ने बताया कि सुनवाई की अगली तिथि को हनी सिंह कोर्ट में पेश होंगे।
बता दें कि अपनी याचिका में शालिनी सिंह ने कहा है कि हनी सिंह हनीमून के समय से ही उन्हें प्रताड़ित करते थे। हनी सिंह पर शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा और मानसिक उत्पीड़न के आरोप भी लगाए गए हैं। याचिका में हनी सिंह से दस करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की गई है। साथ ही दिल्ली में आवास और मासिक खर्च के रुप में पांच लाख रुपये हर महीने देने की मांग की गई है। कोर्ट ने 28 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
पिछले पोस्ट
