रेल मंत्री ने कहा, इस दुर्घटना की जांच करेगी कमेटी
बालासोर। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम (2 जून) को हुआ कोरोमंडल ट्रेन एक्सप्रेस हादसा पिछले कुछ सालों में भारत में हुए सबसे भीषण रेल एक्सीडेंट में सबसे बड़ा माना जा रहा है। बालासोर ट्रेन हादसे में मरने वालों की तादाद 233 हो गई है, जबकि 900 लोग घायल हुए हैं।
हादसे के बाद समाचार एजेंसियों, एनडीआरएफ़, निजी न्यूज़ चैनलों के कैमरों से घटनास्थल और अस्पताल की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो डरा देने वाली हैं।
ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा,’एक हाई लेवल कमेटी बना दी गई है। इस हादसे की जड़ में जाएंगे। हादसा क्यों हुआ, ये समझा जाएगा। किसी भी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। अभी सारा ध्यान लोगों के इलाज और रेस्क्यू ऑपरेशन पर है।’
रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा कि आज शाम सात बजे कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा दुरंतो बालासोर के बहानगा के पास डिरेल हो गईं।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पहले शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हुई थी। इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलटे और दूसरी तरफ से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए। इसके बाद दोनों ट्रेन की 15 बोगियां पटरी से उतर गईं। ये बोगियां दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैसेंजर ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया।
सरकार ने परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। इन नंबरों पर जानकारी ली जा सकती है-
हावड़ा: 033-26382217 – खड़गपुर: 8972073925, 9332392339 – बालासोर: 8249591559, 7978418322 – कोलकाता शालीमार: 9903370746।
