नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के बीच फिर एक बार बड़ी टक्कर होने जा रही है। लेकिन इस बार मुकाबला महिला क्रिकेट टीम के बीच होगा। भारतीय टीम साल 2022 में बर्मिंघम में पाकिस्तान सहित अन्य टीमों से दो-दो हाथ करती नजर आएगी। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स समिति ने शुक्रवार को क्रिकेट मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि वर्ष 1998 के बाद क्रिकेट पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल हो रहा है। इस बार महिला टी-20 मैंच आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया समेत 8 टीमें भाग ले रही हैं। भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट मैच 29 जुलाई से शुरू होंगे। 8 टीमों को चार-चार के दो गुपों में बांटा है। ग्रुप ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया, बारबडोस और पाकिस्तान है, वहीं ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड इंग्लैंड और एक क्वालिफायर टीम भी होगी।
फरवरी 2022 को क्वालिफायर टीम का फैसला होगा। दोनों ग्रुप की दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल 6 अगस्त शनिवार को खेले जाएंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल मैच 7 अगस्त, रविवार को भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से खेला जाएगा। उससे पहले कांस्य पदक के लिए दोपहर 3.30 बजे मैच खेला जाएगा।
इस प्रकार है भारतीय महिला टीम का शेड्यूल
भारत को अपने पहले ही मैच में टी20 विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा। दूसरा मैच 31 जुलाई को पाकिस्तान से होगा। भारत का अंतिम ग्रूप मैच 3 अगस्त को बारबडोस से होगा। इंग्लैंड अपना पहला मैच 30 जुलाई को क्वालिफायर टीम के विरुद्ध खेलेगी। भारतीय टीम अपने सभी मैच बर्मिघम के प्रसिद्ध एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेलेगी।
ओलिंपिक की दावेदारी के लिए क्रिकेट टीम्स का टेस्ट
कॉमनवेल्थ खेलों में क्रिकेट की सफलता पर ही इसे ओलिंपिक में सम्मिलित करने का दावा मजबूत होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भी वर्ष 2028 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस ओलिंपिक में टी-20 क्रिकेट प्रारूप को सम्मिलित करने की तैयारी कर रही है।