कोचीन यूनिवर्सिटी के वार्षिक कार्यक्रम में मची भगदड़
डिजिटल न्यूज डेस्क, कोच्चि। कोचीन विश्वविद्यालय में शनिवार को मची भगदड़ में चार छात्रों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा घायल हो गए। यह हादसा यूनिवर्सिटी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान हुआ। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यह जानकारी दी।
उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “कालामासेरी मेडिकल कॉलेज में चार लोगों को मृत लाया गया था।”
यह दुर्घटना निकिता गांधी के एक संगीत समारोह के दौरान हुई, जो परिसर के ओपन-एयर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था।
#WATCH कोच्चि के CUSAT विश्वविद्यालय में भगदड़ में 4 छात्रों की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना परिसर के ओपन-एयर ऑडिटोरियम में आयोजित एक संगीत समारोह के दौरान हुई।
(अस्पताल के बाहर के दृश्य) pic.twitter.com/EJ8lPIrS7t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023